23 मई को अनेक विभूतियों को मिलेगा ‘उड़ान लता मंगेशकर सम्मान-2022

 लोकसंस्कृतिक के प्रति समर्पित संस्था उड़ान के तत्वावधान में आगामी 23 मई को सायंकाल 4 :00 बजे से उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में ‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे’ शीर्षक से अभिहित संगीत-नृत्य रूपक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

इस बात की जानकारी संस्था की अध्यक्ष सरिता सिंह ने दी।उन्होने बताया कि  ‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे’ कार्यक्रम में स्व: लता मंगेशकर के गाए गीतों को जहां संस्था के कलाकार सुनाएंगे वहीं उनके गाए गीतों पर संस्था की नृत्यांगनाएं नृत्य की मनभावन प्रस्तुतियां देंगीं।सरिता सिंह ने बताया कि इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ( मुख्य अतिथि), नम्रता पाठक (अति विशिष्ट अतिथि), पद्म विभूषण डॉ विद्या बिन्दु सिंह ( विशिष्ट अतिथि), प्रो कमला श्रीवास्तव ( कला विदुषी), डॉ अनीता सहगल वसुंधरा (उदघोषिका), वन्दना मिश्रा ( लोक गायिका) और संजोली पान्डेय ( लोक गायिका) को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उड़ान लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Rashtriya News

Prahri Post