तूफान की चपेट में आई राजस्थान रॉयल्स की फ्लाइट, टला बड़ा हादसा

आईपीएल 2022 के लीग स्टेज मुकाबले पंजाब और हैदराबाद मैच के साथ खत्म होने वाले हैं। हालांकि इस मैच का आईपीएल के प्लेऑफ से कुछ लेना-देना नहीं है। क्योंकि आईपीएल 2022 प्लेऑफ के लिए चार टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता क्लीयर कर दिया। गुजरात, राजस्थान और लखनऊ पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं।

खेल- व्यापार (आरएनएस)

 राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शीर्ष- दो में स्थान हासिल कर लिया था। आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में राजस्थान का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा, जोकि 10 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है। 24 मई को इन दोनों टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी, जहां पर ये मैच होगा। हालांकि उनके लिए कोलकाता का सफर अच्छा नहीं रहा। कोलकाता पहुंचने के दौरान राजस्थान रॉयल्स की फ्लाइट में भारी टर्बुलेंस हुई, जो उसमें सवार सभी लोगों के लिए एक डरावना अनुभव साबित हुआ। कोलकाता में इस हफ्ते काफी तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे शहर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। तूफान के कारण शहर में खेल गतिविधियां प्रभावित हुईं और साथ ही एटीके मोहन बागान और बसुंधरा किंग्स के बीच एशियाई फुटबॉल परिसंघ कप मैच को खराब मौसम के कारण एक घंटे के लिए रोकना पड़ा।

Rashtriya News 

Prahri Post