सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण, पार्किंग तथा अवैध रूप से संचालितऑटो, टैक्सी, बस स्टैण्ड के विरूद्ध विशेष ध्यान देते हुये प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही कराये जाने के निर्देश

 राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह को सुचारू रूप से 15 जून 2022 तक सम्पादित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

लखनऊ (आरएनएस )

यह जानकारी आज यहॉ अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी हर संभव प्रयास तथा यातायात नियमो का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा हैं।प्रदेश के गृह विभाग द्वारा इस संबंध मंे परिवहन, सूचना, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण तथा नगर विकास के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सहित सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, चारो कमिश्नरेटों के पुलिस आयुक्तों, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात, सड़क सुरक्षा/यू0पी0 112 एवं सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं जिसकी सूचना सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अनुपालनार्थ भेजी गयी है।श्री अवस्थी ने बताया है कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण, पार्किंग तथा अवैध रूप से संचालित ऑटो, टैक्सी, बस स्टैण्ड के विरूद्ध विशेष ध्यान देते हुये प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सार्वजनिक मार्गों पर आवागमन बाधित न होने पाये।

Rashtriya News

Prahri Post