भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई की उठायी मांग  

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल की डिबेट में इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद के बारे विगत दिनों अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद पूरे देश समेत दुनियाभर में मुसलमानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया,जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 इसी कड़ी में गुरूवार को राजधानी में इस्लामिक सेन्टर आॅफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुल्क के मौजूदा हालात पर एसीएस होम अवनीश अवस्थी से मुलाकात करके मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय एक मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मौलाना नईमुर्रहमान सिददीकी महासचिव, मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, मौलाना मोहम्मद सुफयान व मोहम्मद कलीम मौजद शमिल रहे। इस दौरान दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पैगम्बर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी करने वाली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदेश सरकार किसी भी धार्मिक महापुरूषों की शान में गुस्ताखी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून बनाये। उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार से यह मांग करें कि धार्मिक भावनाओं क ो ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कानून बनाये तथा उत्तर प्रदेश सरकार पूरे देश में अमन,शन्ति और भाईचारा बनाये रखने को सुनिश्चित करें। इस मौक पर मौलाना मुश्ताक ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है,कि इस ज्ञापन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकार किया जाएगा। जिससे हमारे समाज में अमन,भाईचारा व राष्ट्रीय एकता तथा गंगा जमनी तहजीब कायम रहे।

Rashtriya News

Prahri Post