राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एलपीएस आनंदनगर शाखा के खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण व दो रजत पदक

लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के खिलाड़ियों ने शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए 5 स्वर्ण, दो रजत सहित कुल सात पदक जीतकर परचम लहराया।

टैलेंट सर्च फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में गत 16 से 18 जून 2022 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। रविवार को लखनऊ वापसी पर पदक विजेता खिलाड़ियों व उनकी प्रशिक्षक आकांक्षा विश्कर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
इन पदक विजेताओं को लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंदनगर शाखा की प्रधानाचार्य  मीना तिवारी, पीटीआई मुक्ति पांडेय व सभी शिक्षकों ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक अतुल यादव ने दी। अतुल यादव के ही दिशा निर्देशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा में इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
स्वर्ण :  अनु राज मौर्या (क्योरगी सब जूनियर बालक अंडर 28 किग्रा), लक्ष्य मिश्रा (क्योरगी सब जूनियर बालक अंडर-  30 किग्रा),  आदित्य सिंह (क्योरगी सब जूनियर बालक 35 से 38 किग्रा), आर्को चटर्जी (क्योरगी सब जूनियर बालक अंडर- 40 किग्रा), अदिति सिंह (क्योरगी सब जूनियर बालिका, अंडर-30 किग्रा)।
रजत : रिमझिम यादव (क्योरगी सब जूनियर बालिका अंडर- 25 किग्रा), आलिया परवीन (क्योरगी सब जूनियर बालिका अंडर 32 किग्रा)  

Prahri Post