राष्ट्रीय किसान मंच निकालेगी गोमती जल संरक्षण व शुद्धीकरण जन जागरण यात्रा

गोमती नदी की दुर्दशा की घोर निन्दा करते हुए कहा कि अगर नदी में शुद्ध जल से ज्यादा नाले, चीनी मीलों के अपशिष्ट व कारखानों से निकलने वाले कचरें ही बहाए जा रहे हंै, तो ये हमारी पुज्यनीय माँ गोमती का अपमान है। उक्त बातें राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय महासचिव ओपी यादव ने सोमवार को यूपी प्रेसक्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहीं। आगे उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों को स्पष्ट करते हुए कहा कि माँ गोमती में घुली आॅक्सीजन की मात्रा कहीं करीब शून्य ही है, जिसका मुख्य कारण शहर के 36 गंदे नाले व चीनी मीले हैं।

लखनऊ (आरएनएस )

उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कि रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष-2019 के पूरे साल गोमती नदी के हालात खराब थे। ,यूपीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक गोमती की धारा में कई वर्षों से 35-40 फीसदी की कमी आयी है। ओपी यादव ने कहा कि अब राष्ट्रीय किसान मंच गोमती के उत्थान के लिए गोमती जल संरक्षण व शुद्धीकरण जन जागरण यात्रा निकालेगी,जोकि गोमती के प्राकट्य स्थल से गाजीपुर तक तीन चरणों में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर अभियान समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा कि अभियान समिति ने एक टीम गठित की गई है, जोकि गोमती पर व निकट के पौराणिक स्थलों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार कर रही है, जहां पर रात्रि विश्राम व जन जागरण कार्यक्रम किया जायेगा। जल्द ही राष्ट्रीय किसान मंच जन जागरण यात्रा की तारीखें घोषित करेगा। इसी सम्बन्ध में वरिष्ट किसान नेता लाल बहादुर को अभियान एवं अनुशासन समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के प्रसानिक सेवा में कप्तान रहे पूर्व डी.आई.जी हरीश कुमार को किसान सहायता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष व पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस भारत सरकार में सचिव रहे डा. चन्द्रपाल को राष्ट्रीय किसान मंच की सदस्यता दिलाई गई तथा समाजवादी नेता पं. वेद प्रकाश वाजपेई को पद यात्रा का संयोजक तथा उत्तर प्रदेश(अवध) का महासचिव नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय किसान मंच के संगठन मंत्री संजय द्विवेदी ने भारतीय रेल में हो रही अव्यवस्थाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा देश में भारतीय रेल की परिकल्पना आम आदमी के आवागमन को सर्वसुलभ बनाने के लिए की गई थी तकि आम नागरिक भी अपने कार्यों के लि रेल से यात्रा करके अपने गंतव्य को पहुँच सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष (अवध) अरुण कुमार बाबा ,उपाध्यक्ष सर्वेश पाल, उपाध्यक्ष मधू पांडेय, उपाध्यक्ष बलराम वर्मा, उपाध्यक्ष शहवीर, प्रवक्ता शारदा सिंह(एडवोकेट), महासचिव मोहित मिश्रा, प्रदेश सचिव पवन दूबे, प्रदेश सचिव मधु पांडेय, प्रदेश सचिव मुन्ना खान व अन्य सभी अवध क्षेत्र के जिलों क ई जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Rashtriya News 

Prahri Post