देश का समग्र उद्यान महिला सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं-स्वर्णलता

गोमतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में एकल ग्राम संगठन लखनऊ में दो दिवसीय आंचल महिला प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्ण लता ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का समग्र उत्थान महिला सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं हो सकता। समाज के उत्थान में महिलाओं की कितनी अहम भूमिका होती है । एकल अभियान नगर की अट्टालिकाओं की बहनों के माध्यम से सुदूर वनवासी व ग्रामवासी महिलाओं को सशक्त बनाने का जो बीड़ा उठाया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है।

लखनऊ (आरएनएस )

वर्तमान में हमारे देश की महिलाओें में बढ़ती शिक्षा, सामर्थ्य के साथ उनमें व्याप्त नैसर्गिक गुणों जैसे सेवा, प्रेम, त्याग, भक्ति कर्मठता की संयुक्त उर्जा में एकल अभियान को मातृ शक्ति के रूप में महाप्रसाद प्राप्त हो गया है। बस इनके अंदर छिपी प्रतिभा, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास और उसका प्रकटीकरण करना है। इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन इसी दृष्टि से किया गया है। लखनऊ चैप्टर महिला समिति के अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया। एकल अभियान की राष्ट्रीय महिला प्रमुख सविता गुप्ता ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कितनी महिलाओं ने सभा किया और उन्हें क्योंकि शिक्षा प्रदान की गई ऐसा निवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन बहनों को स्नेह संपर्क परिवार स्वयं परिवार व समाज को घर की रसोई में उपलब्ध मसालों, आसपास की जड़ी बूटियों, सुई धागा, कागज के प्रयोग से सज्जा सामग्री एवं झालर, पंखा, टोकरी जैसी उपयोगी वस्तुओं का निर्माण, परिवार की आय बढ़ाने के लिए करने कार्य, कानूनी सलाह, सेवा पात्र योजना का ज्ञान प्रदान करें और समाज के विकास में अपना योगदान दें। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लगभग 80 में से चार बहनें अपने को रोक ना सके और उन्होंने इस प्रशिक्षण वर्ग में क्या सीखा और वापस जाकर क्या करेंगे ऐसा अनुभव कथन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिरोमणि जैन ने आशीर्वचन देते हुए उपस्थित जनों को आश्वस्त किया कि अब तक एकल अभियान बहनों का सशक्तिकरण करता रहा, लेकिन अब समय आ गया है, कि यह बहने एकल अभियान को शक्तिशाली, प्रभावशाली व परिणाम अवश्य अवश्य बनाएंगे। संभाग ग्राम स्वराज योजना प्रभारी रुचि पांडे ने कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज के व्यस्त समय में समय निकाल कर के हमें प्रदान किया और उसके लिए हम एकल अभियान की ओर से आप सब का आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार हमें संबल प्रदान करते रहेंगे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन राखी अग्रवाल ने किया तथा इस प्रशिक्षण वर्ग में लखनऊ अंचल की लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया।

Rashtriya News

Prahri Post