मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचायी भूमाफिया को मिल रहे प्रशासनिक संरक्षण की शिकायत

 राजधानी से सटे बाराबंकी जनपद में सक्रिय भूमाफियाओं को मिल रहे पुलिस संरक्षण की शिकायत लेकर लखनऊ पहुंचे भुक्तभोगी अमरेश ने राजधानी में पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दी और स्थानीय भूमाफियाओं की गतिविधियों पर लगाम लगा पाने में अक्षम नवाबगंज तहसील के प्रशासनिक तंत्र की भूमिका पर सवाल उठाये। 

लखनऊ (आरएनएस )

अमरेश द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद की नवाबगंज तहसील में पड़ने वाले बहादुरपुर गाँव में लंबे समय तक कानूनी लड़ाई के बाद स्थानीय दबंग कोटीश शुक्ला के खिलाफ बेदखली के न्यायिक आदेशों को लागू कराने में थाना प्रभारी अक्षम साबित हो रहे हैं और विवादित स्थल पर न्यायालय के स्पष्ट आदेशों और लेखपाल की रिपोर्ट को भी नजरअंदाज करके तेजी से पक्का निर्माण कराया जा रहा है। अमरेश के अनुसार सरकारी अभिलेखों यह जमीन बेचू नाई और उनके परिजनों के नाम पंजीकृत है लेकिन स्थानीय दबंग कोटीश शुक्ला तमाम कानूनी दस्तावेजों और न्यायालय के स्पष्ट आदेशों की खुली अवहेलना करके इस स्थल पर अवैध निर्माण करा रहा है जिस पर तत्काल बुलडोजर चलाने के बजाय बाराबंकी प्रशासन और नवाबगंज पुलिस मूकदर्शक के रूप में सहयोगी बना हुआ है।

Rashtriya News 

Prahri Post