इटौंजा रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति ने किया अनशन

इटौंजा रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति तथा इटौंजा रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में इटौंजा रेलवे स्टेशन परिसर में संघर्ष समिति के पदाधिकारी स्थानीय नागरिकों ने आमरण अनशन शुरू किया।

लखनऊ (आरएनएस )

इस संघर्ष समिति के पदाधिकारी व अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र दिनेश कश्यप ने बताया क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने 17 जून 2022 को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया था कि इटौंजा रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा दिया जाएगा और शीघ्र ही स्टेशन के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

संघर्ष समिति के अध्यक्ष मदन मोहन ने बताया कि अभी तक रेलवे स्टेशन का निर्माण नहीं शुरू किया गया इससे क्षेत्रीय नागरिक व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया इस आमरण अनशन मैं बालक राम युवराज सिंह अंशुल  त्रिवेदी तथा सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने इस आमरण अनशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जब तक इटौंजा रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा नहीं मिल जाएगा तथा स्टेशन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया जाएगा तब तक आमरण अनशन अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा ।

Rashtriya News 

Prahri Post