जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 6 को पहुंचेंगे मिर्जापुर

जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा (पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार) 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद पहुंचेगे।

लखनऊ (आरएनएस )

उक्त जानकारी देते हुए जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया है, कि जनपद मिर्जापुर की विधानसभा से कई बार चुनाव जीते पार्टी के पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह पटेल की जयन्ती के अवसर पर 6 जुलाई को जनपद मिर्जापुर की चुनार तहसील  अन्तर्गत कैलहट के राजदीप महाविद्यालय में आयोजित जातीय जनगणना व वंचितों के सम्पूर्ण अधिकारों के मुद्दे पर आयोजित विशेष विचार गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप मे उपेंद्र कुमार कुशवाहा भाग लेगे। उन्होने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश की थरती पर आ रहे है, इसलिए सभी जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है, कि अपने नेता का जोरदार स्वागत किया जाए। उन्होंने आगे बताया है, कि मैं स्वयं सैकड़ों गाड़ियों व कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ उत्तर प्रदेश की सीमा पर उनका स्वागत करूंगा और बाकी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। इस बारे में उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण, समस्त जिलाध्यक्षगण व सभी प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

Rashtriya News

Prahri Post