प्रशासन का विपक्ष के साथ किया गया बर्बरता पूर्ण व्यवहार सहन नहीं करेंगे-राय 

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अपना दल कमेरावादी के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की जयन्ती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण व्यवहार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी भी महापुरुष की जयन्ती मनाने का नैतिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर पर प्रशासन को संवेदनशील होना चाहिए,

लखनऊ (आरएनएस )

लेकिन  लखनऊ जिला प्रशासन ने अपना दल के संस्थापक की धर्मपत्नी कृष्णा पटेल और उनकी बेटी पल्लवी पटेल को ही अपने पति और पिता की जयन्ती मनाने की अनुमति न देकर न केवल मानवीय मूल्यों का हनन किया है, बल्कि संवेदनहीन होने का भी परिचय दिया है।श्री राय ने कहा कि कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल के साथ- साथ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य और कांग्रेस की नेता सुभासिनी यादव की गिरफ्तारी की जितनी भर्त्सना की जाए कम है, क्योंकि प्रशासन का यह शर्मनाक कार्य सरकार के इशारे पर किया गया है। वहीं, अपना दल के संस्थापक की दूसरी बेटी अनुप्रिया पटेल सत्ता के साथ है जिसको जयन्ती मनाने के लिए प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी विपक्षी दल के नेताओं के साथ इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार नहीं होना चाहिए, अन्यथा राष्ट्रीय लोकदल सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा,और जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन की होगी।

Rashtriya News 

Prahri Post