बीटेक के छात्र ले सकेंगे माइनर डिग्रीः कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए बोर्ड आॅफ स्टडीज की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव पर विस्तार से चर्चा की गयी। बीटेक के छात्रों को सामान्य डिग्री के साथ ही माइनर डिग्री देने पर विचार किया गया।

साथ ही विशेषज्ञता के लिए बीटेक में आॅनर्स डिग्री देने पर भी मंथन किया गया। कुलपति ने कहा कि एनईपी 2020 को लागू करने के लिए पाठ्यक्रमों में बदलाव करना अनिवार्य है। यह पाठ्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। जिसमे पढ़ाई के साथ ही साथ कौशल विकास पर भी जोर दिया गया है । बैठक के दौरान 6 एजेंडों पर चर्चा की गयी। बैठक में बीटेक के सामान्य डिग्री के अलावा माइनर डिग्री देने पर मंथन किया गया। इस व्यवस्था के तहत छात्र सामान्य बीटेक जिस भी विषय से कर रहा है उसके साथ ही वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, आईओटी जैसे इंजीनियरिंग के उभरते तकनीकी में माइनर डिग्री ले सकेगा। कुलपति ने कहा कि इन नये सब्जेक्ट को पढ़ाने के लिए शुरूआत में उद्योगों में काम करने वाले इन विषयों के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी। बीटेक के छात्र किसी खास विषय में विशेषज्ञता के लिए आॅनर्स बीटेक आॅनर्स भी कर सकेंगे। इस मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा की गयी। जिससे कि छात्रों को रोजगार मिलने में सहूलियत हो और साथ ही उनकी कार्यक्षमता बढ़े।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post