मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में स्कूलों के कायाकल्प को लेकर बैठक हुई

 मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अपर नगर आयुक्त, जेडी एजुकेशन व एडी बेसिक के साथ आयुक्त सभागार में प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने आवाहन करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता व स्कूली बच्चों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मास्टर प्लान  प्राथमिकता के आधार बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी दिये।

 उन्होंने  कहा कि शौचालय बालक, शौचालय बालिका, शौचालय दिव्यांग, जलापूर्ति, शौचालय का टायलीकरण, हैण्डवॉश स्टेशन, स्वच्छ पेयजल, फर्श का टायलीकरण, रसोई का रखरखाव, ब्लैक बोर्ड, स्कूल की रंगाई पुताई, बैठनेकी व्यवस्था, फर्नीचर, आवागमन का मार्ग, दिव्यांगो के लिए रैंप, बाउन्ड्री वॉल, विद्युतीकरण, खेलकूद, का समयानुसार स्मार्ट क्लास आदि आवश्यक चीजों पर गम्भीरता से लेते हुए उन्होनें कहा कि कायाकलप के अन्तर्गत शहर के पिछड़े क्षेत्रों में सुदृढ़ीकरण हो ताकि स्लम एरिया के बच्चे भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होनें कहा कि इन सभी कार्यो मे कहीं से कोई ढिलाई बर्दास्त नहीं की जायेगी।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post