सम्राट पृथ्वीराज’ को किया गया कर मुक्त कैबिनेट ने लिया फैसला
मंत्रिपरिषद ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में दर्शकों द्वारा प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति के 03 जून के आदेश का कार्योत्तर अनुमोदन कर दिया है।
लखनऊ (आरएनएस)
‘सम्राट पृथ्वीराज’ भारत के महान सम्राट पृथ्वीराज चैहान के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनके शौर्य और पराक्रम को दर्शाया गया है। साथ ही, आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी से युद्ध का चित्रण किया गया है। यह फिल्म दर्शकों में देश प्रेम एवं मातृभूमि की भावना के प्रति जागरूक करती है। कि जनोपयोगी एवं बहुमूल्य सन्देश देने वाली फिल्मों में प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एस0जी0एस0टी0) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण हेतु मंत्रिपरिषद की बैठक दिनांक 08 अगस्त, 2017 में यह निर्णय भी लिया गया था कि समयाभाव की स्थिति में उपयुक्त फिल्मों के चयन हेतु मुख्यमंत्री अधिकृत होंगे, परन्तु चयनोपरान्त मंत्रिपरिषद से कार्योत्तर अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त अनुमोदन के अनुपालन में 03 जून, 2022 को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर की समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने के संबंध में आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
राष्ट्रीय न्यूज़ |