अग्रसेन स्कूल में हुई अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उप्र कार्यसमिति की बैठक

 देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है वैश्य समाज, देश-प्रदेश में निवास कर रही यही वो समुदाय है जोकि केंद्र और राज्य सरकारों को तंत्र चलाने में अपना सबसे अहम व विश्वनीय योगदान प्रदान करती है। हालांकि वैश्य समाज के तहत आने वाला हमारा समुदाय कई घटकों में बंटा हुआ है और मौजूदा समय में तकरीबन 350 से अधिक वैश्य उपजातियां हैं। हमें और हमारे राष्ट्रीय संगठन को मिलजुलकर और पूरे मनोयोग के साथ जुटकर उपरोक्त सभी वैश्य उपजातियों को एक मंच पर लाने और एकत्र करने की जरूरत है। 

लखनऊ (आरएनएस)

यही वर्तमान समय की मांग है। ये बातें रविवार को राजधानी के मोतीनगर स्थित अग्रसेन स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उप्र की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. गिरीश सांघी ने कहीं। डॉ. सांघी ने सभागार में मौजूद राजधानी सहित सूबे के विभिन्न जनपदों से आये वैश्य समुदाय के प्रतिनिधियों से कहा कि जब हमारा समाज एकजुट होकर एक मंच पर एकत्र हो जायेगा तो हर दृष्टि से हमारी ताकत में इजाफा होगा। साथ ही डॉ. सांघी ने वहां पर पारिवारिक मूल्यों व संस्कारों पर जिक्र करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार शुरूआती दौर से देने चाहिये जिससे दूसरे वर्ग या समुदाय का कोई भी व्यक्ति हम पर उंगली न उठा सके। राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया सहित सभी पदाधिकारियों को समाज के प्रति कार्य करने के प्रति कार्य करने की शपथ दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने कहा कि प्रदेश के विकास के हर क्षेत्र में हमारे समाज का सबसे अहम व सबसे अधिक योगदान है। प्रदेश में वैश्य समाज की छह करोड़ से अधिक आबादी है, मगर इसके बावजूद राजनीति के क्षेत्र में हमारा वैश्य आज भी काफी पिछड़ा महसूस करता है।  हलवासिया ने कहा कि वर्तमान जनसंख्या के हिसाब से हमारे वैश्य समुदाय के प्रतिनिधियों को राजनीति में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सूबे की राजनीति में उचित भागीदारी हासिल करने के लिये खासकर हमारे युवाओं को बूथ स्तर पर जमीनी कार्य करना होगा और हमारे समुदाय के लोगों के बीच जनजागरूकता फैलानी होगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आगामी अक्टूबर माह में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी और उसके बाद एक वृहद रैली का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि आज उन्होंने सबके समक्ष यह शपथ ली है कि वो न रुकेंगे, न थकेंगे और न ही झुकेंगे। इस दौरान बैठक में प्रदेश के समस्त जिलों के पदाधिकारी, महिला और युवा इकाई से जुडेÞ पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post