प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में गठित होगी टास्क फोर्स

सरकार व शासन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे गुणात्मक सुधार तथा गुणवत्ता परक संवर्धन बढ़ाने के लिए जनपद स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर एक टास्क फोर्स सदस्यों का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स के सदस्य प्रतिमाह विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा जिस की समीक्षा प्रतिमाह निपुण भारत मिशन की बैठक में की जाएगी।

लखनऊ (आरएनएस)

शासनादेश के संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में नियमित निरीक्षण एवं पोषण से संबंधित कार्यक्रमों का सदस्य पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के संबंध में जिला टास्क फोर्स सदस्य तथा ब्लॉक स्तर के टास्क फोर्स सदस्यों का गठन किया गया है। यह सदस्य समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण उनकी आख्या अनिवार्य रूप से प्रेरणा निरीक्षण एप पर ऑनलाइन अपलोड करना उनका उत्तरदायित्व होगा। ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स सदस्य समस्त उप जिला अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी नायब तहसीलदार समस्त पूर्ति निरीक्षक व बाल विकास परियोजना अधिकारी इस टास्क फोर्स में शामिल होंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस टास्क फोर्स के गठन से बुनियादी शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन होगा।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post