आईएससी वर्ष 2021-22 का परीक्षा परिणाम जारी देश में दूसरे स्थान पर तीन छात्र

रविवार को आईएससी वर्ष 2021-22 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एलपीसी ए-ब्लॉक शाखा के आदित्य साहनी तथा लखीमपुर-खीरी शाखा के निवेदित वर्मा व आर्यन शुक्ला ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

लखनऊ (आरएनएस)

 एलपीसी ए-ब्लॉक शाखा के उत्कर्ष त्रिपाठी 99 प्रतिशत, अपूर्व कुमार पाण्डया, सुधांशु वर्मा ने 98.75 प्रतिशत व नेहा कुमारी 98.25 प्रतिशत तथा सहारा स्टेट्स शाखा के प्रणव दीक्षित ने 98 प्रतिशत, एलपीसी ए-ब्लॉक शाखा की अंजलि ने 97.75 प्रतिशत व हर्ष पाठक 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर संस्थापक व महाप्रबन्धक डॉ. एसपी सिंह ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पूरे मनोयोग से आगे की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। बच्चे अपनी ऊर्जा कॅरियर व व्यक्तित्व निर्माण में लगायें।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post