कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सजीव प्रसारण कराए जाने के दिए निर्देश

 जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने काकोरी ऐक्शन की 97वीं वर्षगांठ पर आगामी 9 अगस्त को काकोरी के शहीद स्मारक स्थल बाज नगर हरदोई रोड पर होने वाले आयोजन की सभी तैयारियों को निर्धारित समय से पूर्व पूरी कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, समिति के सदस्य, उप जिलाधिकारी सदर नवीन चंद्र सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, अग्निशमन पयर्टन, परिवहन, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस, तहसील सदर, नगर पंचायत काकोरी, क्षेत्र पंचायत काकोरी, नगर निगम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लखनऊ (आरएनएस)

 ज़िलाधिकारी ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके क्रम में काकोरी शहीद स्मारक स्थल बाज़ नगर में आज़ादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ 9 अगस्त  से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर 9 अगस्त से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 97वीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को आमंत्रित करते हुए उनको सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ स्मारक स्थल पर प्रदर्शनी व वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर स्मारक स्थल पर ट्राई कलर की लाइटिंग करते हुए सजावट करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम से पहले प्राइमरी छात्र छात्राओं, कक्षा 6 से 8 व 9 से 12 के छात्र छात्राओं की चित्रकला, भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उक्त प्रतियोगिताओ का परिणाम 5 अगस्त तक घोषित करते हुए 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में विजयी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाए। बैठक में संज्ञान में आया कि स्मारक स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा विशाल एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई थी। लेकिन वर्तमान में वह स्क्रीन कार्यशील नही है। जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि जिस कार्यदायी संस्था के द्वारा स्क्रीन लगवाई गई थी, उसको स्क्रीन को तत्काल कार्यशील करने के निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर होने वाले सभी कार्यक्रमो का डिजिटलाइजेशन करते हुए उनको एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। साथ ही 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सजीव प्रसारण करना भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाॅं एवं व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि पहुंच मार्ग, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेंटिंग, विधुत पंखे यदि खराब हो तो उन्हे निर्धारित समय मे ठीक करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण भी किया जायेगा, वृक्षारोपण कराये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी काकोरी को निर्देश दिये है, कि डीएफओ से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यकता अनुसार पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत काकोरी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई चूने का छिड़काव, घास कटाई सभी आवश्यक तैयारियाॅं समय से कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी  ने कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेन्स व चिकित्सको की टीम की व्यवस्था तथा चिकित्सा कैम्प के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। पेयजल के लिए टैंकर लगाने के निर्देश महाप्रबन्धक जल संस्थान को दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड गाडी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था समयानुसार सुनिश्चित कर लिया जाये। शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष काकोरी को निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post