महिला आयोग की अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई के दिये निर्देश

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बुधवार को आयोग मुख्यालय लखनऊ पर महिला जनसुनवाई की। इस दौरान 43 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा।

लखनऊ (आरएनएस)

 मुख्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये 12 पीड़ित आवेदिकाओं व आवेदकों द्वारा दिये गये नवीन प्रार्थना पत्रों व साथ ही विभिन्न माध्यमों से आयोग कार्यालय में प्राप्त नवीन प्रार्थना पत्रों पर त्वरिता कार्रवाई के भी निर्देश दिये गये। श्रीमती बाथम के निर्देशानुसार प्रदेश के 20 जनपदों में क्रमशरू मेरठ, मिजार्पुर, अयोध्या, मैनपुरी, देवरिया, अमरोहा, हाथरस, जालौन, चित्रकूट, कानपुर नगर, भदोही, फतेहपुर, चन्दौली, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, मुरादाबाद, बहराइच, पीलीभीत, फरूर्खाबाद व महाराजगंज में आयोग की उपाध्यक्ष और सदस्यों द्वारा भी शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा। वहीं मिशन-शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चैपाल तथा महिला उत्पीड़न की घटनाओं की उक्त जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक कर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post