राष्ट्रध्वज लिए शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी बरसाने वाले एडीएम को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी गंभीर, जांच के दिए आदेश

पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुई पुलिस की बर्बर कार्रवाई के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां बीजेपी नीतीश कुमार की नई सरकार पर सवाल उठा रही है तो वहीं सत्ताधारी दल आरजेडी बचाव की मुद्रा में आ गई है। इस मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लाठी बरसाने वाले एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच बैठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पटना जिलाधिकारी से फोन पर बात हुई है और एक जांच कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पता करेगी कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि एडीएम ने अभ्यर्थियों पर खुद लाठीचार्ज किया। तेजस्वी ने आगे ये भी कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई की जाएगी।

उन्होंने स्प्ष्ट किया कि छात्रों की मांग को लेकर उनकी सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से इसे लेकर ऐलान भी किया है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से संयम बरतने की अपील की है और कहा कि हम उन्हें भरोसा दिला रहे हैं, ऐसे में प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने दो साल तक राज्य को बर्बाद करने का काम किया है और उन्हें इस बारे में सवाल नहीं करना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने देशभर के युवाओं का भविष्य अंधेरे में झोंकने का काम किया है और सिर्फ जुमलेबाजी की है।

Tags:ˈ#National flag #TEACHERRECRUITMENT #ADM #deputy chief minister #Tejashwi Yadav #hindinews

Rashtriya News

Prahri Post