पार्वती नदी में आई बाढ़ के वजह से बदले हुए मार्ग पर चलेंगी ग्वालियर-शिवपुरी मार्ग की ट्रेनें..

 पार्वती नदी में आई बाढ़ के कारण गुना के विजयपुर के पास रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे गुना रूट पर रेल यातायात बंद हो गया है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। 25 अगस्त को भी ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी। ऐसी स्थिति में गुना की ओर से जाने वाले यात्रियों के पास बस से सफर का ही विकल्प बचा है।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार दौंड जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल, रतलाम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस, रतलाम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह ट्रेन वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर होकर गन्तव्य को जाएगी। इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस, 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर होकर गन्तव्य को जाएगी।

चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर – इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14318 देहरादून- इंदौर एक्सप्रेस, 14310 देहरादून – उज्जैन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी। ग्वालियर स्टेशन पर इन ट्रेनें के मार्ग परिवर्तन की घोषणा शुरू कर दी। जिससे यात्री गलत ट्रेन में न बैठ जाए और दूसरी जगह न पहुंच जाए। जिन स्टेशनों से ट्रेनें नहीं गुजर रही हैं, उन स्टेशनों के अारक्षित टिकट यात्रियों ने रद कराने शुरू कर दिए है। यात्रा सहायता केंद्र पर भी मार्ग परिवर्तन की सूचना लगाई गई है। जबतक रेलवे ट्रैक सही नहीं हो जाता है, तबतक ट्रिनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

Prahri Post