‘भारत जोड़ो’ पदयात्रा हर भारतवासी के लिए ‘न्याय की हुंकार’ होगी: रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा 5 सिंतबर को शुरु हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हर भारतवासी के लिए न्याय की हुंकार होगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक 7 सितंबर से 3570 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो’ पदयात्रा लगभग बारह प्रांत एवं दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी। यात्रा का मकसद हर भारतीय के लिए न्याय की लड़ाई है।
लखनऊ (आरएनएस)
कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला सोमवार को प्रदेश के कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा किभारत ‘समाजवाद’ है। भारत ‘समान अवसर’ है। भारत ‘हर हाथ को काम – हर भूखे पेट को भोजन’ है। भारत ‘किसान-मजदूर की शान’ है। भारत ‘वंचितों-शोषितों’ के लिए नए रास्ते खोलने का अभिमान है। भारत ‘सहिष्णुता व सद्भाव’ है। भारत एक गौरवशाली ‘सामाजिक व सांस्कृतिक’ विरासत है। भारत ‘धर्म के आचरण की आजादी’ है। भारत ‘विविधता में एकता’ है।
सुरजेवाला जी ने आगे कहा कि आजाद भारत ने रूढ़ियों की बेड़ियों को तोड़कर जड़ता का बबूल नहीं बोया था, उसने विभिन्न धर्मों, खान-पान, पहनावे, भाषा-बोली के बहुलतावाद का बाग लगाया था। मगर पिछले 8 सालों से सत्ता के स्वार्थों के लिए भारत को हर स्तर पर तोड़ा जा रहा है और देश की संपत्ति व संसाधनों का रुख ‘मुट्ठीभर अमीर मित्रों’ की ओर मोड़ा जा रहा है। कमरतोड़ महंगाई ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं खरीदना भी अब नामुमकिन हो गया है। युवाओं के वर्तमान व भविष्य को धूमिल कर बेरोजगारी राक्षसी रूप ले चुकी है। अमीर और अमीर तथा नौकरीपेशा-मध्यमवर्ग और गरीब और ज्यादा गरीब हो रहे हैं तथा अमीर और गरीब के बीच की खाई विकराल रूप ले चुकी है। आज फिर महात्मा गांधी के जन आंदोलन को दोबारा खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में एक नारा बुलंद किया है – ‘भारत जोड़ो’ का, जो प्रजातंत्र की गगनचुंबी ऊँचाइयों पर पहुंचेगा और तोड़ने की संस्कृति की तपती धूप में जोड़ने की मनोवृत्ति की शीतल छाया प्रदान करेगा। प्रेस वार्ता की शुरुआत करने से पहले राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला जी ने उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित होटल लेवाना में लगी आग से मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना और शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मानक न पूरे होने के बावजूद होटल को परमिट देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की अपील उ0प्र0 सरकार से की।
Tags : #upnews #politicsnews #uttarpradesh #congress #randeepsinghsurjewala #hindinews #padyatra #BharatjodoPadYatra
राष्ट्रीय न्यूज़