मुख्यमंत्री कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अवैध चार सितारा होटल का संचालन सरकार के भ्रष्ट होने का प्रमाण- कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दिल हजरतगंज में योगी सरकार की नाक के नीचे चल रहे अवैध होटल लेवाना सुइट्स में दुःखद अग्निकांड में 4 लोगों की मौत और 16 लोगों के घायल होने की दर्दनाक दुर्घटना सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

लखनऊ (आरएनएस)

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि इस दुःखद घटना के पीछे शासन-प्रशासन का आकंठ भ्रष्टाचार है। जिसमें सरकार के तमाम विभाग और मंत्रालय शामिल हैं। इसमें लविप्रा किस मंत्रालय के अधीन आता है यह सर्वविदित है। अग्निशमन एवं ऊर्जा विभाग किस मंत्री के अधीन है यह भी सबको ज्ञात है। जिस तरह का भ्रष्टाचार इस होटल के निर्माण एवं संचालन में किया गया है उससे यह कहा जा सकता है कि यह हादसा नहीं बल्कि गिरोहबंद कत्ल है। इस होटल को तीन तरफ से लोहे की चद्दरों से घेर दिया गया था जिससे यह पूरी तरह लाक्षागृह  में बदल गया था। इसलिए जिन लोगों की जान गई है अगर नियमों एवं मानकों का पालन किया गया होता तो सभी 4 जानें बच जातीं क्योंकि तब यह होटल अस्तित्व में ही नहीं आता। प्रवक्ता ने आगे कहा कि 19 जून 2018 को चारबाग के एसएसजी इंटरनेशनल तथा विराट होटल में भीषण आग लगी थी जिसमें सात लोगों की जलकर मौत हो गयी थी जबकि कई झुलस गये थे। तब भी उस घटना की जांच और सख्त कार्यवाही के निर्देश  दिये गये थे। तत्कालीन एडीजी तथा लखनऊ लविप्रा के उपाध्यक्ष ने जांच कर कुछ अभियंताओं के खिलाफ कार्यवाही की बात की थी। लेकिन इसमें से तमाम अभियंता बचे रह गये, होटल लेवाना की घटना में भी इन्हीं मे से तमाम अभियताओं एवं अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं। यदि वर्ष 2018 की घटना की सख्ती से जांच और कार्यवाही सुनिश्चित की गयी होती तो आज इसमें से कई अभियंता जेल में होते और यह दुखद अग्निकांड भी नहीं होता। तमाम परिवार इस दुःखद त्रासदी से बच जाते।

Tags : #PoliticsNews #Politics #Upnews #UttarPradesh #CongressParty #CongressSpokesman #DrUmaSankarPandey #HindiNews

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post