दशहरा व दीपावली त्योहार से पूर्व गंदगी शब्द को ही प्रदेश से करना है दूर-एके शर्मा
नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने प्रदेश की नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरूआत की। इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश के सभी 756 नगर निकायों की रैंकिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ(आरएनएस)
उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को इसके लिए 2 अक्टूबर तक का समय दिया। कहा कि आने वाले दशहरा और दीपावली त्योहार से पहले गंदगी शब्द को ही उत्तर प्रदेश से दूर करना है। नगर विकास मंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर से सभी नगर निकायों के किए गए कार्यों का परिक्षण किया जाएगा। निदेशालय से टीमें जाएंगी तथा उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करेंगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस एक दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन एवं नगर विकास विभाग की निदेशक नेहा शर्मा ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने प्रशिक्षण और कार्यक्षमता में गुणात्मक विकास पर जोर दिया। प्रमुख सचिव ने 3 सी (कॉम्पीटेंस,कॉलैबुरेशन एंड कंसीव) और 1 टी (टेक्नोलॉजी) का फामूर्ला दिया। इस दौरान राज्य मंत्री राकेश राठौर, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात एवं निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा व अन्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में 15वें वित्त आयोग से सम्बन्धित आॅपरेशनल गाइडलाइन्स, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान उत्तर प्रदेश, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से लेकर स्वच्छ भारत मिशन-2.0 (अर्बन), अमृत 2.0 से सम्बन्धित आॅपरेशनल गाइडलाइन्स पर चर्चा की गई। साथ ही कार्यशाला के दौरान मंत्री एके शर्मा की तरफ से नगर विकास विभाग के चार नए डिजिटल प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया। इसमें स्वच्छता टॉक्स, एसबीएम यूपी टॉक्स नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है। इसके साथ ही सुगम, ई-वेतन और नगर सृजन योजना पोर्टल का भी उद्घाटन मंत्री द्वारा किया गया।
Tags : #UPNews #UttarPradesh #UrbanDevelopmentDepartment #UrbanDevelopmentMinister #AKSharma #CleanIndiaMission #Hindinews
राष्ट्रीय न्यूज़ |