आज अपने गृह राज्य गुजरात के सूरत में मेडिकल कैंप का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी गुजरात के सूरतवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मोदी गुरुवार को सूरत में एक बड़े मेडिकल कैंप का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न राज्यों और केंद्र प्रायोजित योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। राज्य सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी है।

गुजरात के कृषि मंत्री मुकेश पटेल कार्यक्रम और मेडिकल कैंप का आयोजन कर रहे हैं। बता दें कि मोदी इस कार्यक्रम से वर्चुअली तरीके से जुड़ेगे। उन्होंने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी दिन भर चलने वाले मेगा चिकित्सा शिविर का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। सूरत के ओलपाड निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 66,000 निवासियों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर के लिए अपना पंजीकरण कराया है।’ उन्होंने कहा कि आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में 3,000 डॉक्टर स्वास्थ्य जांच करेंगे।

लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे पीएम

राज्य सरकार के मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना और आयुष्मान भारत कार्ड के कुछ लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम में भाजपा के ओलपाड विधानसभा क्षेत्र के 74 हजार ‘पेज कमेटी’ के सदस्यों को पहचान पत्र दिए जाएंगे।

Prahri Post