पार्टी प्रवक्ता ने कहा, राहुल गांधी जनता के बीच पदयात्रा व कड़ा संघर्ष कर रहे

प्रदेश की राजनीति में सबसे लंबे समय तक सत्ता का सुख भोगने वाली सपा और बसपा ने लगातार पिछड़ों और दलितों को छला है। दोनों ही दलों ने भाजपा के लिए हमेशा सांप्रदायिकता के आधार पर वोटों के बंटवारे के लिए ध्रुवीकरण की जमीन तैयार किया। इन दोनों दलों ने लगातार लंबे अरसे से बीजेपी से मिलकर 17 अति पिछड़ी जातियों सहित समूचे कमेरा समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया है।

लखनऊ (आरएनएस )

 यह प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच छिड़ी जंग पर तीखा प्रहार करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने रविवार को दिया। जारी बयान में कहा कि हमारे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रत्येक गांव, विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाली विभिन्न अति पिछड़ी दलित जातियों, आदिवासी समुदाय, अल्पसंख्यक, स्वर्ण जातियों यानि सर्व समाज की संस्कृति, भाषा, रहन सहन के साथ घुलमिल रहें। महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ भारत जोड़ने के संकल्प के साथ 150 दिन, लगभग 3570 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चल रहे हैं। राहुल गांधी देशवासियों के आर्थिक सामाजिक विकास को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं और जनता के बीच रहकर कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि पिछड़ों और दलितों की हिमायती बनने वाली सपा और बसपा इन दोनों ही दलों ने अपनी सरकारों में अतिपिछड़ी और अतिदलितों के साथ पिछले 32 वर्षों से लगातार सौतेला व्यवहार किया है। कहा कि नफरत विघटन की राजनीति और वोटों के ध्रुवीकरण ने बीजेपी को मजबूत किया। बारी-बारी गैर कांग्रेसी सरकार बनाकर, तीनों दलों ने जनता के लिए, सर्व समाज के लिए बिना कोई व्यापक संघर्ष किए कई बार सत्ता का स्वाद चखा। भाजपा समेत सपा और बसपा ने अपनी सरकार बनाने के बाद पिछड़ों और दलितों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज देश में व्याप्त बेतहाशा महंगाई बेरोजगारी, बढ़ती आर्थिक असमानता को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह चिंतित हैं। प्रदेश से भी दो दर्जन से ज्यादा युवा कांग्रेसजन 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्य के विभिन्न शहर और गांव में भारत के आर्थिक सामाजिक विकास की आवाज को मोदी सरकार के कानों तक बुलंद करने के लिए पैदल चल रहे हैं।

Tags : #PoliticsNews #Politics #UPNews #UttarPradesh #Congress #HindiNews #RahulGandhi

Rashtriya News

Prahri Post