लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा ’निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय किये जाने के दिये गए निर्देश’

 उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिया कि अनजुडी बसावटों को पक्की सड़क से जोड़े जाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जायें। अनजुड़ी बसावटों को पक्की सड़क से जोड़े जाने का कार्य सरकार की प्रथमिकता में है।

लखनऊ (आरएनएस)

इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि सड़कों की विशेष मरम्मत/नवीनीकरण के कार्यों को भी निश्चित समयावधि निर्धारित कर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवायें। जितिन प्रसाद सोमवार को लोक निर्माण मुख्यालय स्थित तथागत सभागार मे विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने समीक्षा बैठक में स्वीकृत परन्तु अनारम्भ कार्याे, 05 करोड़ से अधिक लागत के निर्माणधीन मार्गों की प्रगति, 02 करोड़ से अधिक लागत के निर्माणाधीन सेतु कार्याे की प्रगति, विशेष मरम्मत/नवीनीकरण कार्याे की प्रगति, 50 करोड से अधिक लागत के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति तथा ऐसे कार्य जिनको पूर्ण करने मे लक्षित तिथि से अधिक समय लग रहा है की समीक्षा की।उन्होंने समीक्षा बैठक में जिन कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं, परन्तु अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुये निर्देश दिया कि समस्याओं का निराकरण कराकर जल्द से जल्द कार्यों को प्रारम्भ कराने तथा निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय कर कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिये।
लोक निर्माण मंत्री  ने समीक्षा बैठक में ऐसे कार्यों, जिनकों पूर्ण करने में लक्षित अवधि से अधिक का समय लग रहा है के बारे में भी जानकारी ली और उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने का निर्देश भी दिया। लोक निर्माण मंत्री ने निर्देश दिया कि विभागीय कार्यों को पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूर्ण करायें, ढ़िलाई बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नरेन्द्र भूषण ने लोक निर्माण मंत्री को आश्वासन दिया कि दिये गये निर्देशों का प्राथमिक आधार पर शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

Tags : #UPNews #UttarPradesh #Politics #ConstructionWork #PublicWorkDepartment #PWD #PWDMinister #ReviewMeeting #Hindinews

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post