चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का दूसरा चरण जल्द शुरू होगा : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के चाँदनी चौक की ऐतिहासिक संस्कृति व समृद्धि पुनः बहाल करने के क्रम में केजरीवाल सरकार चांदनी चौक के सौन्दर्यीकरण के दूसरे फेज की शुरुआत करने वाली है सौन्दर्यीकरण के दूसरे फेज में सरकार का चांदनी चौक की इमारतों के इतिहास को बरकरार रखते हुए इमारतों के संरक्षण व उन्हें नए स्वरुप देने का काम करेगी इसके तहत यह ऐतिहासिक और आधुनिक आर्किटेक्चर डिजाइनों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए मूल सामग्री व तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण व सौन्दर्यीकरण,मौजूदा दुकानों के सौन्दर्यीकरण,दुकानों के लिए आकर्षक कलर वसाइनेज़स्कीम,स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग, इमारतों व दुकानों के फसाड के लिए आकर्षक लाइटे आदि विकसित की जाएँगी जो चांदनी चौक के समृद्ध इतिहास को दिखाएगी इस बाबत सोमवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके प्लान की समीक्षा की।

नई दिल्ली, (आरएनएस)

 सिसोदिया ने कहा कि, केजरीवाल सरकार ने 2021 में चांदनी चौक के सौन्दर्यीकरण का पहला फेज पूरा किया था जिससे चांदनी चौक को एक नया स्वरुप मिला था और यहां के व्यापारियों, यहां आने वाले लोगों ने इसपर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सौन्दर्यीकरण के पहले फेज में लैंडस्केपिंग पर फोकस किया गया था और इसके तहत लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद के बीच 1.3 किमी के रोड स्ट्रेच का सौन्दर्यीकरण किया गया था7 दूसरे फेज में चांदनी चौक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के विजऩ के तहत अब सरकार यहां की ऐतिहासिक इमारतों और दुकानों की वास्तुकला को पुनर्जीवित करने पर फोकस करेगी। इससे चांदनी चौक एक ब्रांड के रूप में विकसित होगा और यहां आने वाले खरीददारों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा साथ ही बड़ी संख्या में यहां लोग आकर्षित होंगे जिससे यहां व्यापार भी बढ़ेगा। मनीष शिशोदिया ने कहा कि, वर्तमान में चांदनी चौक में ऐतिहासिक और आधुनिक वास्तुकला की इमारतों का मिश्रण है। लेकिन बाजार को एक एकीकृत रूप प्रदान करने के लिए, इन इमारतों को एक नया रूप देने की आवश्यकता है। इसलिए चांदनी चौक की एतिहासिकता को बरकऱार रखते हुए सरकार यहां की इमारतों व उसके फसाड के सौन्दर्यीकरण, बेहतरीन साइनेज़ व लाइटनिंग के साथ पूरे चांदनी चौक को एक ब्रांड के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्विकास योजना के क्रियान्वयन के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सौन्दर्यीकरण के पूरे प्रोजेक्ट के दौरान स्थानीय दुकानों-खरीददारों की किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

Tags : #DelhiNews #DelhiGovernment #ChandaniChowk #Phase2 #RedevelopmentProject #DeputyCM #ManishSisodia #Hindinews

राष्ट्रीय न्यूज़ 

Prahri Post