कोरोना योद्धाओं  सम्मान के पैसे भाजपा ने रोक रखा है : दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में आज पार्टी मुख्यालय में दिल्ली नगर निगम सफाई मजदूर फेडरेशन के साथ एक अहम बैठक हुई। इस दौरान ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार और आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान भी मौजूद रहे। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने भाजपा शासित एमसीडी से संबंधित अपनी मांगों और समस्याओं को विस्तार में साझा किया। 

राष्ट्रीय (आरएनएस)

कर्मचारियों ने तनख्वाह, पक्की नौकरी, रोजगार, मुआवजा समेत कई मुद्दों को उठाया। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सभी को आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं पर गौर किया जाएगा और अगले चुनाव में एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम सफाई मजदूर फेडरेशन के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह कहने में कोई समस्या नहीं है कि आज मैं केवल वालमिकी समाज के लोगों के कारण ही विधायक बन सका हूं। आज ही मैं चर्चा कर रहा था कि यदि एमसीडी चुनाव मार्च में हो गए होते तो इस बैठक का एजेंडा कुछ और होता। हम समस्याओं के बारे में नहीं बल्कि उनके समाधान के बारे में बात कर रहे होते। उन्होंने कहा कि आजतक हमेशा यह कहा गया है कि पट्टे पर कर्मचारी को रख लो। इस कर्मचारी को पक्का नहीं कर सकते हैं क्योंकि अर्थव्यवस्था खराब हो जाएगी। वहीं आम आदमी पार्टी ने पंजाब में केवल 6 महीनों के अंदर 35 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को पक्का किया है। और वहां की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। इससे साबित होता है कि भाजपा शासित एमसीडी कर्मचारियों को अंधकार में रख रही है।आज मैं परिसीमन आयोग से मिला और ऐसा लग रहा है कि एमसीडी चुनाव दिसंबर तक कर दिए जाएंगे। पिछले 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार का जो इतिहास रहा है, मुझे विश्वास है कि एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ सरकार प्रचंड बहुमत से जीतेगी और इसका सबसे ज्यादा फायदा सफाई कर्मचारियों होगा। भाजपा शासित एमसीडी अपने तीनों कूड़े के पहाड़ों की सफाई में अबतक 1200 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। भाजपा के पास खाने के लिए तो बहुत पैसा है लेकिन कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है। मैं वादा करता हूं कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद महीने के पहले हफ्ते में एमसीडी के सभी कर्मचारियों को तनख्वाह मिल जाएगी। साथ ही कर्मचारियों को पक्का करने पर भी काम करेंगे। दुर्गेश पाठक ने कहा कि सबसे दुर्भाग्य की स्थिति क्या हो सकती है? हाल ही में दिल्ली सरकार ने 25 लोगों की सूचि निकाली जिन्होंने कोरोना के समय जनता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी। उनको दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया। इस सूचि को आप देखेंगे तो इसमें दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। 56 निगम कर्मचारियों की जान चली गई लेकिन दिल्ली सरकार केवल दो कोरोना योद्धाओं को ही मुआवजा देने में सफल रही। दिल्ली सरकार ने निगम से विभागों के अनुसार कर्मचारियों की फाइल मांगी लेकिन बीजेपी ने नहीं दिया। दूसरी बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर एक कमेटी बुलाई तो भाजपा ने वह कमेटी ही बंद करा दी। वह लोग हाईकोर्ट चले गए और हाई कोर्ट ने कह दिया कि कमेटी को हमें सुनने का अधिकार ही नहीं है। ऐसी ही अनेकों समस्याओं पर हम काम करेंगे। मैं एमसीडी कमिश्नर से मिलने का आग्रह करता हूं। आपसे मिलकर मैं कोरोना योद्धाओं को मिलने वाले एक करोड़ के मुआवजे के मुद्दे पर चर्चा करने की इच्छा रखता हूं। यदि वह मेरी इस मांग को मंजूर नहीं करते हैं तो मेरा वादा है कि अगले हफ्ते हम आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ सिविक सेंटर का घेराव करेंगे।

Tags : #Politicsnews #Politics #DelhiNCR #DelhiGovernment #AAP #AamAdamiParty #BJP #DurgeshPathak #HindiNews

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post