लखनऊ के बलरामपुर गार्डेन में रेवांत पत्रिका द्वारा किया गया काव्य सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय पुस्तक मेले बलरामपुर गार्डन लखनऊ में रेवांत पत्रिका द्वारा काव्य सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता डॉ अखिलेश मिश्र तथा संचालन रेवांत पत्रिका की सम्पादिका डॉ अनिता सिंह द्वारा किया गया ।
सम्मान समारोह में राजीव आचार्य को उनके साहित्यक लेख और काव्य के लिए साहित्य गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य कवियों और साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया । जिनमे डॉ अखिलेश मिश्र , इरशाद राही , डॉ आर.जे. सिंह , डॉ निर्भय नारायण प्रमुख रहे।
इस अवसर पर राजीव आचार्य की कविता ” चित्रकार की अभिलाषा ” को श्रोताओ ने खूब सराहा। जिसके बोल कुछ यूँ थे-
अंतस में घूम रहा
भाव कुछ अस्पष्ट सा
पूछता हूँ रंगों से
मैं किसका चित्र बनाऊँ
कनकछड़ी सी कामिनी के
आरक्त कपोल कम्पित अधर
श्यामल अलक खंजन नयन
कब तक दोहराता जाऊं
पूछता हूँ रंगों से
मैं किसका चित्र बनाऊँ।
तप्त सूर्य के पौरुष से
रसिक चन्द्र के किरणों से
नदियों के कल कल गायन से
कब तक ह्रदय बहलाऊँ
पूछता हूँ रंगों से
मैं किसका चित्र बनाऊँ।
मूरत राम की बनाऊँ
तो कहीं रम न जाऊं
श्याम को उकेरू
तो कहीं मीरा न कहलाऊँ
बुद्ध को बनाता हूँ
तो रंगों से विलग हो जाता हूँ
हे इन्द्रधनुष के नियंताओ
तुम ही बतलाओ
मैं किसका चित्र बनाऊँ
पूछता हूँ रंगों से
कहो किसका चित्र बनाऊँ।।
Tags : #UPNews #Uttarpradesh #Lucknow #Balrampur #BalrampurGarden #NationalBookFair #FelicitationCeremony #Hindinews
राष्ट्रीय न्यूज़