CM केजरीवाल के आवास के पास सांसद रमेश विधूड़ी ने किया प्रदर्शन, वृद्धा पेंशन जारी करने और राशन कार्ड बनाने की मांग
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विभिन्न मांगों को लेकर सांसद रमेश विधूड़ी ने प्रदर्शन किया। सोमवार को सांसद विधूड़ी अपने समर्थकों के साथ् केजरीवाल के आवास के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सांसद की मांग है कि दिल्ली में वृद्धा पेंशन जारी करें और राशन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। सांसद ने करीब 35 मिनट तक केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी।