दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग


दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट  को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट किया गया। कराची एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग हो गई है। विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस फ्लाइट सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कतर एयरवेज ने बताया कि उड़ान के दौरान कार्गो होल्ड से धुंआ निकलने का संकेत मिला, जिसके कारण इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। कराची में इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार दिया गया।
कतर एयरवेज ने कहा कि एयरलाइन ने कहा कि घटना की फिलहाल जांच की जा रही है। यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए रिलीफ फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। एयरवेज ने अपने बयान में कहा, हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। सभी यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाओं में सहायता की जाएगी।

Prahri Post