आरपीएफ ने जनवरी से मई 2022 तक 83 खोये बच्चों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाया

आॅपरेशन नन्हें फरिश्ते’ के अंतर्गत जनवरी 2022 से मई तक कुल 83 बच्चों को बचाया गया। इस क्रम में रेलवे स्टेशनों और परिसर में खोये हुए बच्चों को ढूंढकर उनको सकुशल उनके परिजनों को सौंपा गया। इस बाबत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ की टीम ने मंडल के सभी स्टेशनों, परिसरों व सरकुलेटिंग एरिया में ऐसे खोये हुए बच्चों को उनके परिवारीजनों के सुपुर्द करने में अहम भूमिका निभायी।

लखनऊ (आरएनएस )

बुधवार को उरे लखनऊ मंडल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में रेल सुरक्षा बल की उपलब्धियों के अंतर्गत जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ देखभाल और सुरक्षा की जरूरत वाली महिलाओं और बच्चों का बचाव का कार्य भी भलीभांति किया। उल्लखेनीय है कि वर्तमान वर्ष 2022 के दौरान माह जनवरी से मई तक मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं गाड़ियों में लावारिस अवस्था में मिले 83 बच्चों (40 लड़के और 43 लड़की), 03 लड़कियों और 06 लड़कों को अपने परिवार से पुनर्मिलन कराया गया। वहीं 73 बच्चों को चाइल्ड लाइन को और एक को राजकीय रेलवे पुलिस को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।

Rashtriya News

Prahri Post