ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 रन का लक्ष्य, रवींद्र जडेजा के बाद एक और प्लेयर चोटिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया है। भारत को अब सीरीज जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे। कंगारुओं के लिए जोस इंग्लिस ने 52 और टिम डेविड ने 54 रन का स्कोर बनाया। डेनियल सेम्स ने भी नाबाद 28 रन की पारी खेली।

खेल (आरएनएस)

भारत की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए।

रवींद्र जडेजा के बाद एक और प्लेयर चोटिल
सीरीज़ में 1-1 से बराबरी के बाद यहां पर जीत दर्ज कर इतिहास रचने का मौका है। लेकिन मैच से इतर टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की बैक में इंजरी हुई है। बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दीपक हुड्डा रविवार को हुए तीसरे टी-20 मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इस वजह से वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो सके। बोर्ड ने कहा है कि दीपक हुड्डा को बैक इंजरी हुई है। तीसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल चिंता की बात यह है कि दीपक हुड्डा भारत की टी-20 वर्ल्डकप टीम का हिस्सा भी हैं। ऐसे में अगर यह चोट काफी गंभीर है तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है। दीपक हुड्डा ने पिछले कुछ वक्त में टी-20 में बेहतर प्रदर्शन किया है, बल्लेबाजी के साथ-साथ वह टीम के लिए एक-दो ओवर भी निकाल सकते हैं। टी-20 वर्ल्डकप में जब एक महीने से भी कम का वक्त है, तब टीम इंडिया चोट से परेशान है। पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से घरेलू सीरीज़ और टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए। फिर मोहम्मद शमी को कोरोना हो गया, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए। मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्डकप के लिए रिज़र्व प्लेयर में शामिल किया गया है।

Tags : #SportsNews #Sports #CricketMatch #T20Cricket #T20Series #India #Australia #Hindinews #Latestupdate

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post