लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर युवाओं से किया आवाहन

जनता दल यू उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संजय कुमार     शमिल हुए तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने की। सम्मेलन में संजय कुमार ने केंद्र की भाजपा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं से आवाहन किया। संजय कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जुमले की सरकार है और देश में महंगाई व बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया।

लखनऊ (आरएनएस )

सत्ता में काबिज होने के लिए भाजपा और संघ देश की जनता को जाति-धर्म में बांटकर असमानता उत्पन्न करते हैं। आगे सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जिस प्रकार समाज के हर तबके तक विकास पहुंचाया है उसकी दूसरी मिसाल नहीं है, उन्हें आगे आकर देश की बागडोर संभालनी चाहिए। महिलाओं व युवाओं की शिक्षा एवं रोजगार के लिए बिहार में जो काम हुए हैं संजय कुमार ने उनकी सराहना की। मंच संचालन महासचिव संगठन हरि शंकर पटेल एवं युवा महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने किया। प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि संगठन विस्तार के लिए समूचे उत्तर प्रदेश को 5 जोन में बांटा गया है और हर जोन की जिम्मेदारी प्रदेश के शीर्ष नेताओं को दी गई है। प्रदेश महासचिव डॉ.भरत पटेल ने युवाओं से आह्वान किया कि वह बाहर निकल कर सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार रहें और अधिक से अधिक संख्या में मजदूरों,कामगारों व महिलाओं को संगठन से जोड़ें। जिससे भाजपा के आईटी व मीडिया सेल से मुकाबला किया जा सके। सम्मेलन को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सत्येंद्र पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद त्यागी, महासचिव अवलेश सिंह, प्रधान महासचिव युवा डीएम सिंह गहरवार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूनम सिंह आदि अनेक नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी कांति सिंह भी मौजूद रही। अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव युवा नीरज सिंह ,संतोष पटेल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, युवा नीतीश पटेल समेत समस्त जिलों के युवा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। हरदोई रोड स्थित गैलेक्सी लॉन में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अरविंद पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags : #UPNews #UttarPradesh #PoliticsNews #Politics #BJP #LoksabhaElection2024 #Hindinews

Rashtriya News 

Prahri Post